कानपुर। कानपुर में विवादित नारे का वीडियो सामने आया है। यह जूही का बताया जा रहा है। इसमें एक समुदाय के लोग बड़ी संख्या में दिखाई दे रहे हैं। कहा जा रहा है कि वीडियो परमपुरवा इलाके में भाजपा की महिला पार्षद के घर के बाहर का है, जहां जमकर नारेबाजी की गई है। हालांकि, दैनिक भास्कर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
वीडियो की स्थिति
13 सेकंड के इस वीडियो में माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया है। वीडियो में ‘हिंदुस्तान में रहना है तो अल्ला हू अकबर कहना है’ के नारेबाजी की गई है। कहा जा रहा है कि मोहर्रम के जुलूस के चलते कुछ लोगों ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया था। हालांकि, वीडियो कब का है, यह कोई नहीं बता पा रहा है।
पुलिस की प्रतिक्रिया
एडिशनल पुलिस कमिश्नर हरीश चंद्र ने कहा कि एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसकी सत्यता जानने के लिए डीसीपी साउथ को जांच के आदेश दिए गए हैं। इस जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। अभी यह नहीं मालूम है कि वीडियो कब का और कहां का है, पहले इसकी जांच की जाएगी।