कानपुर। कानपुर के सजेती के दुर्गा देवी मोड़ के पास देर रात एक तेज रफ्तार बाइक सवार आगे चल रहे ट्रक में पीछे से जा घुसा। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के साथ युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है।

सजेती में बाइक सवार ट्रक में पीछे से घुसा, मौत

सजेती थाना क्षेत्र के असवारमऊ गांव निवासी रामसजीवन (32) निजी काम से हमीरपुर गया था और देर रात बाइक से वापस अपने घर लौट रहा था। तभी सजेती थाना क्षेत्र के दुर्गा देवी मोड़ स्थित जवाहर नाला के पास पहुंचते ही आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दी। जिससे बाइक सवार अनियंत्रित होकर ट्रक में पीछे से जा घुसा। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने सड़क पर युवक को पड़ा देखा तो पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी।

जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची सजेती पुलिस ने युवक के परिजनों को घटना की सूचना देने के साथ शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है। सजेती थाना प्रभारी ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।