चौपाल संवाद
फतेहपुर। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पैगम्बरपुर में किराए के मकान में रह रहे बीएससी के छात्र की बिजली के पोल में उतर रहे करंट की चपेट में आ जाने से मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार बिंदकी कोतवाली के आजादनगर मुहल्ला निवासी सुनील दीक्षित का पुत्र प्रियांशू दीक्षित बीएससी का छात्र था और पैगम्बरपुर में किराए का मकान लेकर रहता था। बताते हैं कि शनिवार की शाम घर के बाहर लगे बिजली के पोल में उतर रहे करंट की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।