फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गम्हरी में शनिवार की शाम बीए तृतीय वर्ष की छात्रा ने घर के अंदर संदिग्ध अवस्था में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
जानकारी के अनुसार गम्हरी गांव निवासी कल्लू की पुत्री कलावती बीए तृतीय वर्ष की छात्रा थी। बताते हैं कि घर के सभी लोग खेतों में काम करने चले गए थे। घर पर अकेले छात्रा थी तभी उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी जानकारी जब परिजनों को हुई तो घर में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। हलांकि पोस्टमार्टम हाउस में मृतका के भाई शिव कुमार ने बहन की आत्महत्या का कारण नहीं बताया।