सभी मांगों को पर्व से पहले पूरा किए जाने की मांग
फतेहपुर। संभवतः आगामी आठ जुलाई से शुरू होने वाले मोहर्रम के त्योहार को लेकर ताजिया व अलम इंतेजामिया कमेटी के पदाधिकारियों ने नगर पालिका परिषद के चेयरमैन राजकुमार मौर्य से मुलाकात करके उन्हें समस्याएं गिनाने का काम किया। ज्ञापन के जरिए सभी मांगों को पर्व से पहले पूरा किए जाने की आवाज उठाई।
ताजिया व अलम इंतेजामिया कमेटी के जनरल सेक्रेटरी वारिस उद्दीन व अध्यक्ष चौधरी मोईन उद्दीन राईन की अगुवई में पदाधिकारियों ने चेयरमैन राजकुमार मौर्य से मुलाकात की। तत्पश्चात ज्ञापन देकर बताया कि संभवतः आठ जुलाई से मोहर्रम का पर्व शुरू हो रहा है जिसके प्रोग्राम दस दिनों तक चलते हैं। इन दस दिनों में पूरे नगर क्षेत्र में अलग-अलग तारीखों में ताजिए-अलम व पलंग आदि उठाए जाते हैं। इन कार्यक्रमों के मद्देनजर यह कमेटी मांग करती है कि जुलूस वाले रास्तों में सड़कों की पैचिंग का काम कराया जाए, जुलूस वाले सभी रास्तों मंे खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को दुरूस्त करवाया जाए, गर्मी के मौसम को देखते हुए मार्गों में पीने के पानी के टैंकर खड़े करवाए जाएं, जुलूस वाले रास्तों के अतिक्रमण को हटवाया जाए, इमाम चौकों पर साफ-सफाई करवाकर चूने का छिड़काव करवाया जाए, जुलूस वाले रास्तों में पड़ी सिल्ट मोहर्रम से पहले उठवाने का काम किया जाए, छुट्टा जानवरों का उचित प्रबंध किया जाए गंदे जानवरों को बाड़े में बंद करवाने के लिए नोटिस जारी की जाए, पीलू तले चौराहे व लाला बाजार में स्थित कूड़ेदान में दौराने मोहर्रम कूड़ा न डम्प किया जाए, जुलूस वाले मार्गों में खुले मेनहोल व नालों के ढक्कन रखवाए जाएं। इस मौके पर शब्बीर हुसैन, बशीर हुसैन, कफील अहमद, मुस्सन खां, हाजी खुर्शीद आलम, रियाज अहमद, अब्दुल सलाम भी मौजूद रहे।