चौपाल संवाद
खखरेरू फतेहपुर बजरंग दल हिन्द के प्रदेश अध्यक्ष रवि पांडे ने गौ हत्या के विषय में पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि दिनांक 2 जुलाई को हमारे संगठन के कार्य कर्ताओं को पता चला है कि रहमतपुर गांव में एक गौवंश को गौ तस्करों द्वारा हत्या कर दी गई थी जो कि बाद में घटना स्थान पर मेरे द्वारा कार्यकर्ताओ के साथ पहुंचकर देखा गया तो उस स्थान पर लगभग एक दर्जन गौ वंशो के कंकाल पड़े मिले थे जो सभी गौ तस्करों के द्वारा काटी गई थी अभी तक जो जानकारी प्राप्त हुई है उसके अनुसार रहमत गांव के ही लगभग एक दर्जन गौ तस्कर सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं जिनको संबंधित शिवपुरी चौकी से पूरी मदद प्राप्त हो रही है गौ तस्करों ने आरोपी युनुस पुत्र रमजानी अल्ताफ, गुलाम गुफरान, सुल्तान, बब्लू, रिंकू, फकीर व नारायन पासी आदि के द्वारा गौ कसी का कार्य किया जा रहा है इस संबंध में थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राव ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर विधिक कार्यवाही की जायेगी ।