नीम के पेड़ काटने पर वन माफिया पर मुकदमा दर्ज
चौपाल संवाद
खखरेरू फतेहपुर वन क्षेत्राधिकारी खागा के निर्देशन में वन विभाग वन माफियाओं के विरूद्ध लगातार कार्रवाही करके माफियाओं की कमर तोड़ने का कार्य जारी है ताजा मामला धाता थाना क्षेत्र के शुकुलपुर गांव में वन माफियाओं के द्वारा प्रतिबंधित प्रजाति के दस हरे नीम पेड़ को काटकर जमीन दोज कर दिया था सूचना पर वन विभाग घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जांच करते हुए लकड़ी ठेकेदार अनीस अहमद हकीमपुर खंतवा के विरुद्ध वृक्ष अधिनियम 1976 धारा (4) धारा (10) उत्तर प्रदेश अधिनियम की धारा (3)धारा (28) के तहत धाता थाना में मुकदमा पंजीकृत करवाया गया वनक्षेत्राधिकारी विवेक शुक्ला ने बताया कि मेरे द्वारा टीम गठित कर क्षेत्र में अवैध कटान की सूचना मिलने पर तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर वन माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाही करने का कार्य जारी है रेंजर ने लोगों से अपील की है कि क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति को एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए जिससे पर्यावरण का संतुलन बना रहे वृक्षारोपण कर बिगड़ते पर्यावरण की रक्षा कर जीवन को खुशहाल बनाने का प्रयास करना चाहिए वही जेसीबी के द्वारा खखरेरू थाना क्षेत्र के गुरसडी गांव के पास हरे नीम के पौधों को धराशाही कर दिया गया था जिसके जवाब में वन क्षेत्राधिकारी विवेक शुक्ला ने बताया कि घटना की जानकारी होने पर तीन सदस्य टीम का गठन कर घटना स्थल पर भेजा गया है और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी क्षेत्र में कहीं पर भी पेड़ों के कटान का मामला संज्ञान में आता है तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।