चौपाल संवाद
फतेहपुर। नव अधिवक्ता मो. आमिर का डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश वर्मा द्वारा कालर बैंड लगाकर स्वगात किया गया। चैंबर में सीट ग्रहण कराई गई। शहर के पनी मोहल्ला निवासी मो. आमिर एडवोकेट का अधिवक्ता के रूप में पदभार ग्रहण कराते समय वरिष्ठ अधिवक्ता मो. रेहान उर्फ सदफ़ द्वारा डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश वर्मा एडवोकेट के चेंबर में लाया गया। जहां डीबीए अध्यक्ष राकेश वर्मा द्वारा कालर बैंड लगाकर स्वागत व अधिवक्ता के रूप में सीट ग्रहण कराई गई। वहीं मो आमिर के कॉलर बैंड सेरेमनी के अवसर पर अधिवक्ताओं ने मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस मौके पर धीरू एडवोकेट, शमीम एडवोकेट, असद एडवोकेट, राकेश यादव एडवोकेट, अशोक एडवोकेट, मोनू लाला एडवोकेट, शाश्वत गर्ग एडवोकेट, अमित यादव एडवोकेट, मुलायम सिंह यादव एडवोकेट आदि रहें।